आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो आप सही जगह आए है क्योंकि सही तरीका जान गए तो आप यह घर बैठे Book Appointment से aadhar card mobile number change कर पाएंगे। लेकिन कुछ लोगों के location, State, District या आधार सेवा केंद्र अधिकारीक वेबसाइट पर नहीं आ रहा उनकी जगह का जो कि उनके नजदीक या पास पड़ता है। तो उनका कैसे होगा aadhar card mobile number change चलिए बताते है।
सबसे पहले यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि आखिर Book Appointment आखिर क्या है। और इसको फॉर्म भरने से क्या होगा आधिकारिक वेबसाइट से फिर बताएंगे कि घर बैठें aadhar me mobile number kaise change करते है। तो चलिए नीचे सभी जानकारी दी गई है।
Aadhaar Card Book Apointment क्या है?
UIDAI ke यह सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि यह मदद करती है आप बिना लाइन में लगे आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करा करने में। जैसे ही आप ऊटी के अधिकारी वेबसाइट से बुक अप्वाइंटमेंट करते हैं और उसकी स्लिप को आधार सेंटर पर बताते हैं तो बिना लाइन लगने लगे आपका कार्य किया जाता है।
बुक appointment का सीधा अर्थ देखें आधार कार्ड में अपडेट के लिए पहले से तारीख और समय तय कर सकते हैं। यह UIDAI ने एक Online Appointment System बनाया है।
Aadhar Card Book Appointment से फायदे:
1. आप को लंबी लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं।
2. आपके लिए एक निश्चित समय पर काम होगा।
3. सही Center और Service चुनने की सुविधा।
4. समय और मेहनत दोनों बचेंगे।
State/City में नजदीकी आधार सेवा केंद्र उपलब्ध नहीं है?
अगर अपॉइंटमेंट बुक करते समय आपके चुने हुए State या City में नज़दीकी आधार सेवा केंद्र का नाम लिस्ट में नहीं आ रहा है, तो इसका मतलब है कि उस समय आपके क्षेत्र के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध नहीं है या फिर उस केंद्र को UIDAI के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम से जोड़ा नहीं गया है। ऐसे में आप कुछ समय बाद दोबारा चेक करें, या नज़दीकी बड़े शहर के आधार सेवा केंद्र को चुनकर वहाँ जाकर काम कर सकते हैं।
Book appointment mein aapka State / City Aadhar Seva Kendra नजदीकी वाला आधार सेवा केंद्र आपके जिले या पास या नजदीकी लोकेशन का आधार सेवा केंद्र नहीं है। उस केंद्र को UIDAI के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम से जोड़ा नहीं गया है। ऐसे में यदि State/City जो दूसरे लोकेशन का चुनते है तो वहां पर आधार कार्ड अपडेट कराने जाना होगा, यह आपके नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में मान्य नहीं होगा।
ऐसे में Book Appointment सेवा आपके नजदीकी लोकेशन में नहीं है तो Book Apointment करने की जरूरत नहीं है। फिर Aadhar card mobile number update कैसे करेंगे तो नीचे बताया गया है।
Aadhar Card Appointment Book करने का सही तरीका
1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in पर जाएं।
2. अपना शहर/स्थान चुनें State या City चुनें जहां पर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करने जा सकते है - आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) हो।
3. Appointment Book करने के लिए aadhar update पर चुने।
4. इसके बाद Mobile Number, Capcha Code डाले और Generate OTP पर क्लिक करें।
5. अब जो नंबर अभी डाला उसपर OTP प्राप्त हुई होगी, उसको डाले और verify otp पर क्लिक करें।
6. Appointment Details भरें जिसमें Resident Type, Aadhar Number, Name, DOB, Application Verification Type, State, City, Aadhar Sewa Kendra.
7. इसके बाद personal details को भरें जिसमें जो आधार कार्ड में अपडेट करना है उसको सेलेक्ट करें।
8. अब Time Slot Details को भरें जिसमें आप किस समय आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करना है।
9. यदि आप जो अपडेट करना चाहते हैं उसमें Rupaye लगते है तो पेमेंट Online करें।
10. अब यदि Appointment Confirm करें और Slip डाउनलोड कर लें।
| Apply Online | Official Website |
| Your State | Click Here |
| New App E - Aadhar | Click Here |
| Telegram |
Comments
Post a Comment