आधार कार्ड में मोबाइल अपडेट अब बहुत ही आसान हो गया है ऑनलाइन प्रक्रिया जान लोगे तो आधार सेंटर पर जाकर लाइन में लगना नहीं पड़ेगा। मोबाइल नंबर अपडेट या जुड़ा होगा तो आधार कार्ड को डाउनलोड, Free Address Update, बैंकिंग सेवाएं और सरकारी योजना का लाभ उठा सकेंगे। चलिए बताता हूं कि वह कौन से तरीके हैं जिनके माध्यम से आधार कार्ड में मोबाइल अपडेट आप कर सकते है।
Note - aadhar card को mobile से अपडेट करने के लिए एक नया app e aadhaar सरकार लॉन्च करेगी कुछ ही दिनों में उसके सभी Feature कैसे use या इस्तेमाल करना है यह Video के माध्यम से सीखने के लिए YouTube Channel Subscribe करें free में सिखाया जाएगा, और नीचे अभी कैसे अपडेट कर सकते है बताया गया है।
Aadhar Card Mobile Number Chenge
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना बहुत ही आवश्यक है कुछ सरकारी लाभ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने के कारण OTP नहीं आ पाती और उस योजना का लाभ भी नहीं मिल पाता। इसलिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा नहीं है तो जुड़वाए या किसी कारण से जुड़ा मोबाइल नंबर वर्तमान में आपके पास नहीं है या दूसरा मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट करना है तो चलिए कैसे कर सकते हैं नीचे सभी जानकारी दी गई है।
1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर Book Appointment से?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाना या अपडेट करने के लिए बुक अप्वाइंटमेंट बहुत सी सरल और सीधा तरीका है। यदि आपके लोकेशन के आधार कार्ड सेंटर पर बुक अप्वाइंटमेंट की सेवा है तो मोबाइल नंबर बहुत ही आसानी से अपडेट हो जाएगा क्योंकि यदि आप Book Appointment ऑनलाइन माध्यम से करते हैं तो एक आपको निर्धारित समय सीमा पर आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा बुक अप्वाइंटमेंट करने पर आपको एक रिसिप्ट प्राप्त होती है जो आधार सेंटर पर बताओगे तो आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
जैसे ही आधार कार्ड सेंटर वाले आपकी बुक अप्वाइंटमेंट को देखेंगे तो आपका कार्य पहले किया जाएगा और बहुत ही कम समय में ही आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कर दिया जाएगा। जैसे ही अपडेट होगा तो लगभग 24 से 48 घंटे में मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट हो जाता है यह समय सर्वर और लोकेशन प्रवीण नगर करता है।
2. नज़दीकी Aadhaar Seva Kendra पर जाएं।
Aadhaar Seva Kendra नजदीक में है तो वहां पर आपको बुक अप्वाइंटमेंट की जरूरत नहीं है आप डायरेक्ट जाकर आधार कार्ड की सहायता से मोबाइल नंबर को अपडेट करा सकते हैं। मोबाइल में अपडेट के लिए डॉक्यूमेंट में सिर्फ आपका आधार कार्ड ही मांगा जाएगा और आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जो जुड़वाना है वह पूछा जाएगा और बायोमेट्रिक भी होगा उसके बाद आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कर दिया जाएगा।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट आधार सेवा केंद्र द्वारा होने का यह आपका आधार कार्ड में काम से कम 24 से 48 घंटे में अपडेट हो जाता हूं यह लगभग 7 दिन या 30 दिन का भी समय भी लग सकता है। क्योंकि इसमें वेरिफिकेशन होने के बाद ही के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अप्रूव किया जाता है।
3. CSC (Common Service Center) से सेवा लें।
मेरी आपके पास यह सेंटर है तो बहुत ही बढ़िया तेरी वहां पर आधार कार्ड मोबाइल नंबर पाने की सुविधा है तो वहां से भी आप सुरक्षित तरीके से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट जल्दी कर सकते हैं लेकिन आपसे इसमें अतिरिक्त शुल्क भी लग सकता है। लेकिन CSC (Common Service Center) कुछ लोगों के पास ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की सुविधा होती है।
4. पोस्ट ऑफिस में Aadhaar Update Centre पर विजिट करें।
भारत सरकार द्वारा आप पोस्ट ऑफिस को भी यह सुविधा प्रदान कर दी गई क्योंकि पोस्ट ऑफिस सभी जगह व आधार सेवा केंद्र के मुकाबले पास होते है खासकर गांव में इस लिए अब आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट post office में कराया जा सकता है। इसमें book appointment की जरूरत नहीं है सिर्फ आधार कार्ड और अपडेट संबंधित जरूरी दस्तावेज ले जाना है वहां Biometric द्वारा मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाता है।
Note - घर बैठें आधार कार्ड में अपडेट करना है तो uidai नया app e aadhaar में यह सेवा ऑनलाइन करने वाली है। यह जल्द ही 2025 के अंत तक पूरी तरह से लॉन्च हो सकता है, इसकी हर अपडेट के लिए YouTube Channel subscribe करे।
अभी csc id है और आधार सेवा CERTIFICATE है वही घर बैठें aadhar card mobile number change या अपडेट कर सकते है।
Comments
Post a Comment